गोल ही क्यों होती है रोटी? जानिए क्या है रोटी की पूरी कहानी
जबसे हम रोटी को देख और खा रहे हैं तभी से हमने पाया है कि इसका आकार गोल ही होता है. ऐसे में जब किसी अन्य आकार की रोटी मिल जाए तो वो अजीब लगती है.
ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर रोटी का आकार गोल ही क्यों रखा गया होगा. यदि नहीं तो चलिए आज इस पहेली का जवाब जानते हैं.
बता दें कि रोटी शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के रोटिका शब्द से हुई थी. वहीं रोटी को दुनियाभर में चपाती, सफारी, शबाती, फुलका जैसे कई नामों से जाना जाता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में लगभग 15 तरह की रोटियां बनाई जाती हैं. जिसमें अर्मोनिया की रोटी काफी फेमस है जो हमारी 8 रोटी के बराबर एक रोटी होती है.
वहीं रोटी के गोल आकार की बात करें तो इसका आकार गोल आसानी के चलते रखा जाता है. दरअसल बेलन से गोल आकार की रोटी बनाना काफी आसान होता है. वहीं कुुछ लोग इसे जीवन चक्र से जोड़कर देखते हैं. जो पूरी तरह गोल होता है.