क्यों ठंड में नहीं निकलते हैं सांप? , वजह जानकर हैरान होंगे आप
जानवरों के एक्सपर्ट ने बताया कि ठंड के समय सांप सिर्फ सोना पसंद करते हैं. ठंड के समय सांप कई-कई दिनों तक सोए ही रहते हैं.
सांप अक्सर जंगल में ही पाए जाते हैं, इतना ही नहीं जंगल ही उनका घर माना जाता है. लेकिन ठंड के समय जंगल में भी सांप निकलना पसंद नहीं करते हैं.
हालांकि आपने नोटिस किया होगा कि सांप अक्सर गर्मियों और बरसात के दिनों में ही निकलते हैं, लेकिन आपको इसकी वजह नहीं पता होगी. ठंड में सांप केवल बीच बीच में धूप लेने के अपने बिलों से बाहर निकलते हैं, लेकिन वहां भी वो काफी सुस्त पड़े रहते हैं.
एक्सपर्ट बताते हैं कि प्राय सांप गर्मी और मानसून के मौसम में ही एक्टिव रहते हैं. जिस कारण ये जंगलों के साथ साथ इंसानी इलाकों में भी देखने को मिल जाते हैं. लेकिन सर्दी के मौसम आते ही ये सांप कुंभकर्णी नींद लेना पसंद करते हैं. इसे हाइबरनेशन या शीतनिद्रा कहते हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक सांपों की तीन से चार महीने तक लगातार शीत निद्रा में रहते हैं. इस समय सांप छिपने के लिए एक सुरक्षित स्थान चुनते हैं. इस समय सांप अन्य दिनों में किए शिकार से जमा कैलोरी की सहायता से अपने शरीर को एनर्जी देते हैं. इससे सांप जब शिकार करने निकलते हैं तब उनके शरीर में फुर्ती बढ़ जाती है.