बंदर क्यों नहीं जानता अदरक का स्वाद? रोचक है वजह
एबीपी लाइव | 16 Feb 2024 11:08 AM (IST)
1
जिसे कई बार लोगों से जोड़कर भी बोला जाता है, लेकिन आखिर क्या वजह है कि कभी बंदर अदरक का स्वाद जान ही नहीं पाया.
2
इसकी वजह काफी दिलचस्प है और इसकी वजह बंदर नहींं बल्कि अदरक है. जिसमें स्वाद ही नहीं होता.
3
दरअसल अदरक में कोई स्वाद ही नहीं होता, न ही ये खट्टा होता है न ही मीठा और न ही कड़वा. ऐसे में इसकी स्वाद की अनुभूति इंसान जिस तरह से करता है वो जानवर नहीं कर पाते.
4
इसलिए जब भी अदरक खाने के लिए बंदर को दिया जाता है तो उसे इसमें कोई स्वाद नहीं आता. इसलिए जब भी बंदर को अदरक खाने के लिए दिया जाता है तो वो उसे चखते ही फेंक देता है.
5
इसीलिए ये कहावत बड़ी प्रसिद्ध है कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि बंदर अदरक का स्वाद क्यों नहीं जानता.