Wine के ग्लास में डंडी क्यों होती है, डिजाइन या कुछ और है वजह?
ABP Live | 14 May 2023 12:27 PM (IST)
1
आपने कई बार फिल्मों में लोगों को वाइन पीते देखा होगा या फिर अगर आपने भी कहीं वाइन पी होगी तो एक अलग तरह के ग्लास में पी होगी.
2
इस ग्लास में नीचे एक स्टिक निकली होती है. जिसे पकड़ कर ही वाइन पी जाती है. आइए जानते हैं इस ग्लास को इस तरह बनाने के पीछे क्या वजह थी.
3
दरअसल, वाइन को पीने का एक खास तरीका होता है. इसे एक निश्चित टेंपरेचर पर ही पिया जाता है. ऐसे में इसके लिए ग्लास भी अलग ही बनाया गया है.
4
बताया जाता है कि अगर वाइन से भरे ग्लास को हाथ से पकड़ा जाएगा तो हाथ की गर्मी से उसका तापमान बदल जायेगा और वह जल्दी गर्म हो जायेगी.
5
इसलिए इसे पीने के लिए एक अलग ग्लास बनाया गया, जिसमें नीचे तक एक स्टिक रहती है. ऐसे में ग्लास को हाथ से न पकड़कर इस स्टिक से पकड़ कर पिया जाता है. इससे हाथ की गर्मी से. वाइन जल्दी गर्म नही होती.