रूम हीटर के साथ कमरे में पानी की बाल्टी क्यों रखते हैं लोग? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस
भारत में अधिकांश लोग अपने घरों में हीटर ही जलाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हीटर जलाने वाले कमरे में पानी से भरी हुई बाल्टी क्यों रखी जाती है.
हीटर ठंड से राहत तो देती है. लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक हीटर से निकलने वाला गैस नुकसानदायक होता है. इससे कई तरह की शारीरिक समस्याएं होती हैं.
बता दें कि इलेक्ट्रिक हीटर्स का इस्तेमाल अत्यधिक करना नुकसानदायक है. क्योंकि इलेक्ट्रिक हीटर्स रूम में मौजूद हवा की नमी को सोखकर उसे ड्राई बना देता है.
इतना ही नहीं हीटर का ज्यादा इस्तेमाल करने पर हवा में मॉइस्चर खत्म होने लगता है. इससे स्किन ड्राई होने लगती है और खुजली और स्किन इरीटेशन जैसी कई समस्याएं आ सकती हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक हवा में नमी की कमी की वजह से लोग जो पहले से ही सांस संबंधी किसी तरह की बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें सफोकेशन यानी दम घुटने की तकलीफ महसूस होने लगती है. इसीलिए हीटर का इस्तेमाल करते समय कमरे में किसी कोने में पानी की बाल्टी जरूर रखना चाहिए. ये इवेपोरेशन की तरह काम करता है और हवा में नमी की मात्रा को बैलेंस भी करता है.