कनाडा में क्यों बसना चाहते हैं दूसरे देश के लोग, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह
कनाडा की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को बहुत प्रभावित करती है. इसके अलावा वहां पर नौकरियों की संभावनाएं, सहित बहुत ऐसे कारण हैं, जिसकी वजह से लोग वहां पर बसना चाहते हैं.
अमेरिका की यूएस न्यूज बेस्ट कंट्री रैंकिंग के मुताबिक क्वालिटी ऑफ लाइफ के लिहाज से कनाडा दुनिया में (स्वीडन और डेनमार्क के बाद) तीसरे स्थान पर है. आर्थिक स्थायित्व, वेतन समानता, सुरक्षा, अच्छी सुरक्षा जैसे कई कारण हैं, जो यहां जीवन की गुणवत्ता को शानदार बनाते हैं.
कनाडा में रोजगार की संभावनाएं भी लोगों को प्रभावित करती है. बता दें कि वहां की बरोजगारी दर केवल 5 फीसदी है. हालांकि वहां पर उद्योगों के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, इंजीनियरिंग, निर्माण, कृषि आदि कई क्षेत्रों में श्रमिकों की भारी कमी है.
कनाडा में स्वास्थ्य सेवा को दुनिया के अधिकांश लोग बहुत पसंद करते हैं. क्योंकि वहां की सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य में बहुत अधिक खर्च करती है. इसके लिए वहां के लोग अच्छा खासा टैक्स भी देते हैं.
कनाडा में शिक्षा की सुविधा भी दुनियाभर के लोगों को बहुत आकर्षित करती है. इतना ही नहीं पब्लिक स्कूल 5 से 18 साल तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है. इसके अलावा यहां दुनिया भर के लोग उच्च शिक्षा के लिए आते हैं.
दुनिया के बहुत सारे लोग कनाडा जाकर बस गए हैं. इसलिए भी वहां की संस्कृति वास्तव में मिली जुली संस्कृति है. ये एक बड़ा कारण है कि इससे बाहर के लोगों को रहने में आसानी होती है. यहां कई देश, भाषाओं के लोग रहते हैं.
कनाडा के लोग शांति पसंद करते हैं. इसके अलावा कनाडा दुनिया का सातवां सबसे सुरक्षित देश माना जाता है. यहां पर अपराध की घटनाएं बहुत कम होती हैं. ये भी एक कारण है कि दूसरे देश के लोग कनाडा में बसना चाहते हैं.