प्रवासी पक्षी क्यों इतनी लंबी यात्रा करके भारत आते हैं? ये है उसका कारण
एबीपी लाइव | 14 Dec 2023 08:43 AM (IST)
1
अपने क्षेत्र में ठंडा मौसम और भोजन की कमी के चलते वह ऐसे जगह की तलाश में निकल जाते हैं, जो काफी दूर होता है.
2
घोंसला बनाने के लिए सुरक्षित और अनुकूल मौसम वाली जगह पर चले जाते हैं. इसके लिए वह कई बार लाखों किलोमीटर लंबी यात्रा तय कर देते हैं.
3
भयंकर ठंड से खुद को बचाने के लिए भी वह यात्रा पर निकल जाते हैं. कई बार देखा जाता है कि वह एक देश से दूसरे देश भी चले जाते हैं.
4
अपने बच्चों को खिलाने, प्रजनन करने, पालने के लिए और आवास खोजने के लिए वह यात्रा करते रहते हैं.
5
प्रवासी पक्षी उन स्थानों की यात्रा करते हैं जो गर्म होते हैं और जहां भोजन की प्रचुर उपलब्धता होती है. एक बार जब सर्दी का मौसम ख़त्म हो जाता है, तो वे वापस घर लौट आते हैं.