सफेद धुआं क्यों छोड़ते हैं विमान? सच्चाई जान नहीं होगा यकीन
एबीपी लाइव | 15 Aug 2024 10:11 AM (IST)
1
जेट अपने रास्ते में सफेद निशान छोड़ते हैं, जिन्हें कॉन्ट्रैल्स कहा जाता है. ये वैसा ही है जैसे सर्दियों के दिनों में जब हम सांस लेने या छोड़ने के वक्त देखते हैं कि हमारे मुंह से धुआं नजर आने लगता.
2
दरअसल हवाई जहाज अपने पीछे गर्म हवा छोड़ता है. लेकिन ऊपर तापमान ठंडा होता है जिसके कारण आसपास की ठंडी हवा वहां गर्म हवा के संपर्क में आकर जमने लगती है.
3
फिर यही हवा एक-दो या चार लाइन के रूप में दिखाई देने लगती है. कुछ देर बाद तापमान सामान्य हो जाता है और वो लाइन गायब हो जाती है.
4
ऐसे में जितनी पानी की मात्रा वायुमंडल में अधिक होगी उतना ही ज्यादा ये लाइन दिखाई देने की संभावना होगी.
5
यही वजह है कि जब भी आसमान से जेट गुजरता है तो सफेद धुएं के निशान कुछ देर तक पीछे रह जाते हैं.