रात में ही क्यों भौंकते हैं कुत्ते? चौंका देगा जवाब
एबीपी लाइव | 18 Apr 2024 06:52 PM (IST)
1
अपने मालिक के लिए कुत्ते जान की बाजी भी लगा देते हैं. वहीं कुछ लोग सड़कों पर सबसे ज्यादा परेशान भी कुत्तों से ही होते हैैं.
2
दरअसल कुत्ते दिन के मुकाबले रात में ज्यादा भौंकते हैं और लोगों के पीछे पड़ जाते हैैं. ठंड के मौसम में कुत्तों के भौंकने की आवाज ज्यादा भी आती है और परेशान भी करती है.
3
ऐसे में क्या कभी सोचा है कि आखिर कुत्ते रात के समय ही सबसे ज्यादा क्यों भौंकते हैं और क्यों सबसे ज्यादा रात में ही परेशान करते हैं.
4
दरअसल जानकारों का कहना है कि रात के समय तेज ठंड लगने केे कारण कुत्ते भौंकते हैं. वहींं कई बार वो दूसरे कुत्तों तक संदेश पहुंचाने के लिए भी भौंकते हैैं.
5
इसके अलावा चौट लगने पर जब रात केे समय उन्हें ज्यादा दर्द महसूस होते है तब भी भौंकते हैं.