कभी भेड़िए को क्यों नहीं पाल पाया इंसान? वजह कर देगी हैरान
एबीपी लाइव | 03 Feb 2024 11:01 AM (IST)
1
दुनिया में इंसानों द्वारा खतरनाक से खतरनाक जानवर को पाला जाता रहा है, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसी ने भेड़िए को पाला हो.
2
यदि इंसान और शेर को छोड़ दिया जाए तो भेड़िए हर किसी को हमला कर मारने की शक्ति रखते हैैं और यदि यही भेड़िए झुंड में हों तो ये किसी को भी मार सकते हैं. लेकिन इनको न पाले जा सकने की वजह दिलचस्प है.
3
दरअसल भेड़िए की सामाजिक संरचना काफी सख्त होती है. यदि आप किसी भेड़िए को पाल लेते हैं तो बाकी भेड़़िए उस इलाकेे को घेर कर तबाह कर देते हैं.
4
जिसकी वजह ये है कि भेेड़िया बूढ़ा हो जाने पर कभी शिकार नहीं करता, परिवार के जवान भेड़िए शिकार कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.
5
इसलिए भेड़िए का परिवार कभी उसे नहीं छोड़ता और यदि उसे कोई इंसान पालनेे की कोशिश भी करे तो ऐसा नहीं करने देगा.