लंबी दाड़ी क्यों नहीं रख सकते एयरलाइन के पॉयलेट और इसका यात्रियों की सुरक्षा से क्या है संबंध?
दरअसल आसमान में उड़ रहे प्लेन में सवार यात्रियों की सुरक्षा क्रू की पहली जिम्मेदारी होती है. ऐसे में क्रू मेंबर्स के लिए कुछ नियम होते हैं. जिसका हर क्रू मेंबर पालन करता है.
यही नियम पायलट्स पर भी लागू होते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि एयरलाइन में पायलट दाढ़ी नहीं रख सकते. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा से दाढ़ी का क्या लेना-देना हैै ये जान लेते हैं.
दरअसल विमान के ऊंचाई पर पहुंचने पर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. ऐसे में कई बार केबिन केे अंदर हवा का दबाव कम होने पर मास्क पहनना पड़ता है.
ऐसे में यदि किसी पायलट की दाढ़ी लंबी हो तो उन्हें मास्क लगाने में दिक्कत होगी और मास्क चेहरे पर ठीक से फिट भी नहीं होगा.
ऐसी स्थिति में विमान चला रहेे पायलट के साथ यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है. यही वजह है कि विमान चला रहा पायलट या तो दाढ़ी नहीं रखतता या फिर बहुत छोटी रखता है.