बीयर की बोतल के ऊपर का हिस्सा इतना पतला क्यों होता है? पाइप जैसा बनाने का ये है कारण
वैसे तो बीयर दूसरी डिजाइन वाली बोतलों में भी मिलती हैं, लेकिन अधिकतर बीयर लॉन्ग नेक बोतल में ही मिलती है. इसमें बोतल नीचे से थोड़ी चौड़ी होती है यानी उनका व्यास ज्यादा होता है और ऊपर एक पाइप की तरह नली होती है.
इस तरह की डिजाइन को नॉर्थ अमेरिकन लॉन्गनेक डिजाइन कहा जाता है. अब यह इंडस्ट्री स्टैंडर्ड बोतल मानी जाती है और अक्सर इसी का इस्तेमाल होता है. इसे स्टैंडर्ड लॉन्गनेक बोतल भी कहा जाता है.
माना जाता है कि इस डिजाइन के पीछे तो कारण हो सकते हैं. एक तो ऐसा होने से जब कोई बोतल से बीयर पीता है तो उसे पकड़ने में आसानी होती है. इस तरह की डिजाइन से बीयर की बोतल को आसानी से होल्ड किया जा सकता है.
साथ ही कहा जाता है कि इससे शरीर और बीयर के बीच ट्रांसफर होने वाली गर्मी भी कम होती है. इससे बीयर ज्यादा देर तक ठंडी रहती है.
इसके अलावा कई लोग इसे लागत से जोड़कर भी देखते हैं. वैसे ऐसा जरूरी नहीं है कि बीयर सिर्फ इस तरह की बोतल में ही आती है.