हवाई जहाज की खिड़की क्यों नहीं होती बड़ी और इन्हें गोल रखे जाने के पीछे क्या है वजह?
एबीपी लाइव | 08 Feb 2024 09:59 PM (IST)
1
साथ ही हवाई जहाजों में खिड़की हमेशा गोल ही क्यों होती है. तो चलिए इसके पीछे की असल वजह जानते हैं.
2
दरअसल हवाई जहाज के केबिन में ऊंचाई पर जाने पर काफी दवाब होता है. वहीं तापमान में भी लगातार परिवर्तन होता रहता है.
3
ऐसे में इन्हीं सभी चीजों को ध्यान में रखकर हवाई जहाज की खिड़कियों को डिजाइन किया जाता है.
4
यदि उन्हें बड़ा बनाया जाएगा तो पूरा हवाई जहाज हवा का दवाब झेल नहीं पाएगा. ऐसे में पूरे हवाई जहाज को मजबूत बनाने के लिए और वो हवा के दवाब को आसानी से झेल पाए इसलिए उसकी संरचना ऐसी बनाई जाती है.
5
वहीं खिड़की का आकार गोल होने से हवा का दवाब भी बंट जाता है. इसतरह गोल खिड़की भी हवा के दवाब को कम करती है, जो चोकोर खिड़की नहीं कर पाती.