पाकिस्तान में क्यों पाए जाते हैं इतने ज्यादा गधे? ये है वजह
प्रियंका जोशी | 14 Jun 2024 11:46 AM (IST)
1
ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर पाकिस्तान में इतने गधे पाए क्यों जााते हैं और पाकिस्तान इन गधों का करता क्या है?
2
तो बता दें कि पाकिस्तान से दुनियाभर में गधों का निर्यात किया जाता है. यहां से गधों को खरीदने वाला सबसे बड़ा देश चीन है. चीन पाकिस्तान से गधों को खरीदकर कई चीजों में इनका इस्तेमाल करता है.
3
दरअसल गधों की त्वचा से जिलेटिन प्रोटीन निकाला जाता है. इसका इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवाओं में होता है. साथ ही ये दवाओं में भी इस्तेमाल होता है.
4
आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान चीन को हर साल 5 लाख गधे बेचता है. ये गधे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को गति देने का काम करते हैं.
5
पाकिस्तान के ग्रामीण क्षेत्रों में गधे पशुपालन का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं, इनका इस्तेमाल खेती किसानी के अलावा सामान ढोने में भी किया जाता है.