तितलियों के पंखों में क्यों दिखते हैं इतने रंग? जान लीजिए आज
तितलियां, प्रकृति का एक अद्भुत और रंगीन हिस्सा हैं. जब भी हम तितलियों को उड़ते हुए देखते हैं, तो उनके चमकीले रंग-बिरंगे रंगों को देखकर हम उनकी ओर खिंचे चले जाते हैं.
तितलियां दुनिया के सबसे रंगीन जीवों में से एक मानी जाती हैं और उनके पंखों का रंग और पैटर्न उनकी जिंदगी में उनके लिए बहुत सहायक होता है.
बता दें तितलियों के पंखों में रंगीन पिगमेंट होते हैं, जैसे कि मेलेनिन, जो पंखों को भूरा या काला रंग देते हैं. इसके अलावा अन्य पिगमेंट जैसे कि कैरोटीनॉइड्स और फ्लेवोनॉइड्स पंखों को पीला, नारंगी या लाल रंग देते हैं.
इसके साथ ही इरिडिसेंस के कारण भी ये होता है. इरिडिसेंस एक ऐसी घटना है जिसमें किसी चीज का रंग देखने के तरीके के अनुसार बदलता रहता है.
साथ ही तितलियों के पंखों में सूक्ष्म संरचनाएं होती हैं जो प्रकाश को विभिन्न कोणों पर परावर्तित करती हैं और इस तरह इंद्रधनुष की तरह रंग बनाती हैं.