नर मच्छरों को बहरा करने की बात क्यों कर रहे हैं साइंटिस्ट? जानें क्या है डेंगू के स्ट्रेन को खत्म करने का ये तरीका
दरअसल वैज्ञानिकों के अनुसार, डेंगू के मच्छरों को बहरा बनाकर उन्हें प्रजनन करने से रोका जा सकता है और इस तरह डेंगू के स्ट्रेन को खत्म किया जा सकता है.
वैज्ञानिकों के अनुसार, मच्छर हवा में उड़ते समय सेक्स करते हैं और नर मच्छर मादा मच्छर के पंखों की फड़फड़ाहट सुनकर सेक्स करने के लिए उसके पीछे-पीछे चलते हैं. यानी नर मच्छर की सुनने की शक्ति का सीधा संबंध मच्छरों के प्रजनन से होता है.
शोधकर्ताओं ने इस संबंध में एक प्रयोग किया है. उन्होंने उन नर मच्छरों के आनुवंशिकी को बदल दिया जिन्हें वे सुनते थे. सुनने की क्षमता से वंचित होने के बाद, नर मच्छर को मादा मच्छरों के साथ एक डिब्बे में रखा गया, लेकिन पिंजरे में तीन दिनों तक रहने के बाद, नर मच्छर मादा के साथ संभोग नहीं कर सका.
शोधकर्ताओं का कहना है कि मनुष्यों में बीमारियां वास्तव में मादा मच्छरों द्वारा फैलती हैं और मादा मच्छरों के प्रजनन को रोकने से बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की कुल संख्या को कम करने में मदद मिलेगी.
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से जुड़े शोधकर्ताओं की एक टीम ने 'एडिस एजिप्टी' नामक मच्छर की प्रजाति पर शोध किया है. मच्छर की यह प्रजाति हर साल लगभग 40 मिलियन लोगों तक वायरस पहुंचाती है.
शोधकर्ताओं ने हवा में उड़ते समय मच्छरों की संभोग आदतों को करीब से देखा. मच्छर का शारीरिक संपर्क कुछ सेकंड से लेकर एक मिनट से भी कम समय तक रहता है. इस अवलोकन के बाद, वैज्ञानिकों ने यह पता लगाया कि आनुवांशिकी का उपयोग करके मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सकता है.