क्यों नहाने के नाम से डरते हैं कई लोग और मेडिकल की भाषा में इसे क्या कहते हैं?
हालांकि कई लोगों के लिए नहाना एक तरह का डर होता है. जी हां, डर के कारण कई लोग कई दिनों तक या फिर कई हफ्तों तक नहीं नहाते.
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ये कोई आम समस्या नहीं बल्कि एक तरह का फोबिया होता है. जिसे एक आम मनोवैज्ञानिक समस्या कहना गलत नहीं होगा.
इस समस्या को एब्लाउफोबिया (Ablutophobia) कहते हैं. इस फोबिया में कोई भी व्यक्ति नहाने के मामले में पानी, साबुन या नहाने की प्रक्रिया से ही डर सकता है.
अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये फोबिया होता क्यों है? तो बता दें कि बचपन में नहाते समय कोई डरावना या दर्दनाक अनुभव हो सकता है, जिसकी वजह से व्यक्ति बड़े होकर भी नहाने से डरने लगता है.
इसके अलावा अवसाद, चिंता या ओसीडी जैसे मनोवैज्ञानिक विकार भी नहाने के डर का कारण बन सकते हैं. वहीं कुछ लोगों की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है, जिससे उन्हें नहाने पर जलन या खुजली महसूस होती है.