क्यों झारखंड में 920 पक्षियों को मार दिया गया और 4300 अंडों को कर दिया गया नष्ट
अधिकारियों की मानें तो आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान को भेजे गए नमूनों में एविएन इन्फ्लूएंजा ए वायरस के एक प्रकार एच5एन1 की पुष्टि हुई है.
अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये बर्ड फ्लू होता क्या है? तो बता दें कि एविएन इन्फ्लूएंजा को आम भाषा में बर्ड फ्लू कहा जाता है.
ये एक तरह का वायरल संक्रमण है, जो ज्यादातर पक्षियों में, विशेषकर मुर्गियों और बत्तखों में फैसता है. ये संक्रमण पक्षियों से पक्षियों में ज्यादा फैलता है. साथ ही ये उनके लिए जानलेवा भी साबित होता है.
इन्फ्लूएंजा ए (एच5एन1) मनुष्यों के लिए भी खासा खतरनाक होता है. यदि बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षी के संबंध में मनुष्य आ जाए तो वो भी संक्रमित हो सकता है.
इसके बाद व्यक्ति को सांस संबंधी परेशानी होने लगती है, गंभीर स्थिति में ये संक्रमण व्यक्ति की मौत का कारण भी बन सकता है.