अबू धाबी के पहले मंदिर पर लगाए गए 7 झंडे किसके हैं?
अरब देश में बने बीएपीएस मंदिर में 7 शिखर बनाए गए हैं, जिनमें लगे झंडे या कहें कि सात शिखर संयुक्त अरब अमीरात का प्रतिनिधित्व करते हैं.
साथ ही मंदिर में बने ये सात शिखर भगवान राम, भगवान शिव, भगवान जगन्नाथ, भगवान कृष्ण, भगवान स्वामीनारायण, तिरूपति बालाजी और भगवान अयप्पा की मूर्तियों को भी दर्शाते हैं.
साथ ही मंदिर में रामायण और महाभारत सहित भारत की 15 कहानियों के अलावा माया, एजटेक, मिस्र, अरबी, यूरोपीय, चीनी और अफ्रीकी सभ्यताओं की कहानियों को भी दर्शाया गया है. इसकेे अलावा बीएपीएस मंदिर में ‘शांति का गुंबद' और ‘सौहार्द का गुंबद' भी बनाया गया है.
इस मंदिर की ऊंचाई 108 फुट है. ये मंदिर क्षेत्र में विविध समुदायों के सांस्कृतिक एकीकरण का मार्ग प्रशस्त करेगा.
इस मंदिर में मेजबान देश को समान प्रतिनिधित्व देने के लिए भारतीय पौराणिक कथाओं में हाथी, ऊंट और शेर जैसे महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले जानवरों के साथ-साथ यूएई के राष्ट्रीय पक्षी बाज को भी मंदिर के डिजाइन में शामिल किया गया है.