बर्थडे पर मोमबत्ती जलाकर और उसे बुझाने की अजीब रीत किसने शुरू की? बहुत कम लोग जानते हैं ये जवाब
एबीपी लाइव | 29 Jan 2024 03:08 PM (IST)
1
सबसे पहले केेक पर मोमबत्ती जलाने और फिर उसेे बुझाने की परंपरा की शुरुआत प्राचीन सभ्यता वाले देश ग्रीस यानी यूनान शुरू हुई थी.
2
सदियों पहले इस देश के लोग केक पर जलती हुई मोमबत्ती को लेकर अपने पूजा स्थल पर जाते थ. वहां जाने के बाद ही यहां के लोग केक कट करते थे उससे पहले यह मोमबत्ती को बुझाते भी थे.
3
यूनान के लोगों का मानना था कि मोमबत्तियों से निकालने वाली धुआं भगवान तक जाता है. ऐसे में यहां के लोगों ने ही इस रिवाज को शुरू किया था.
4
कहा जाता है सबसे पहले यूनान में साल 1746 में सबसे पहले केक पर मोमबत्ती लगाई गई थी. दरअसल इस दिन यहां किसी महान समाज सुधारक का जन्मदिन थ. इस दिन से ही यहां केक काटने से पहले मोमबत्ती बुझाना शुरू हो गया था.
5
वहीं क्योंकि भारत में दिया बुझने को अशुभ मानते हैं इसलिए यहां भी इसी परंपरा को मानते हुए जन्मदिन मनाया जाने लगा.