कौन है भारत में सबसे ज्यादा जमीन का मालिक? नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
भारत में सबसे ज्यादा जमीन का मालिक कौन है? आप सोच रहे होंगे कि कोई बड़ा बिजनेसमैन होगा या कोई अमीर आदमी तो ऐसा नहीं है.
भारत में ज्यादातर जमीन पर स्वामित्व सरकार का है. हैरानी की बात यह है कि सरकार के बाद सबसे ज्यादा जमीन का मालिक कोई व्यक्ति नहीं बल्कि संस्था है. जिसका नाम सुनकर आप शायद चौंक जाएंगे.
गवर्नमेंट लैंड इनफॉर्मेशन सिस्टम (GLIS) के 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत सरकार के पास 15 हजार 531 वर्ग किलोमीटर भूमि थी. इसमें से 116 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और 51 मंत्रालयों द्वारा उपयोग किया जा रहा है
बता दें कि भारत सरकार का जितनी जमीन पर स्वामित्व है वह दुनिया के करीब 50 देशों के पूरे क्षेत्रफल से ज्यादा है.
भारत सरकार के बाद दूसरा सबसे बड़ा जमींदार कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि कैथोलिक चर्च ऑफ इंडिया है. एक अनुमान के मुताबिक देशभर में इस संस्था के पास 7 करोड़ हेक्टेयर जमीन है.
खास बात यह है कि इस जमीन पर स्कूल, कॉलेज और कई इमारतें बनी हैं. इसकी कीमत 1 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी गई है.
देश की आजादी से पहले कैथोलिक चर्च को इनमें से अधिकांश जमीनें ब्रिटिश शासनकाल में मिली थीं. अंग्रेजों ने ईसाई धर्म के प्रचार के लिए ये जमीनें सस्ती दरों पर दी थीं.