कौन हैं ये हरीम शाह, जिसे पाकिस्तानियों ने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खोजा!
हरीम शाह पाकिस्तान की फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. उन्हें वहां का बच्चा बच्चा पहचानता है. इंस्टाग्राम पर इनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं.
इनके बनाए वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं. पहली बार वो चर्चा में तब आई थीं, जब उन्होंने भारत के चंद्रयान पर एक विवादित बयान दिया था. इसके अलावा भी वह कई विवादों में रह चुकी हैं.
कुछ समय पहले वो पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में घुस गई थीं. वहां घुसने के बाद उन्होंने एक वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. सबसे बड़ी बात कि विदेश मंत्रालय में घुस कर उन्होंने तत्कालीन पीएम इमरान खान की कुर्सी पर बैठ कर वीडियो बनाया था.
इसके अलावा इसी साल अप्रैल में उनका एक एमएमएस भी लीक हुआ था. हरीम शाह ने इस पर आरोप लगाया था कि उनके किसी पुराने दोस्त ने उनका नहाते हुए एमएमएस लीक किया था.
पाकिस्तान के एक मंत्री शेख रसीद पर भी हरीम शाह ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि मंत्री शेख रसीद उन्हें आपत्तिजनक वीडियो भेजते हैं.
इमरान खान को लेकर भी हरीम शाह ने गंभीर आरोप लगाए थे. इमरान खान विवाद के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर पीटीआई वाले शांत नहीं हुए तो वह इमरान खान के प्राइवेट वीडियो लीक कर देंगी.