किंग कोबरा और इंडियन कोबरा में कौन ज्यादा घातक, जानिए किसके जहर से मर सकता हैं इंसान
जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में सांपों की 3,789 प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें से कुछ सांप जहरीले होते हैं और कुछ सांपों में जहर नहीं पाया जाता है.
खतरनाक और विषैले सांपों के मामले में आपने किंग कोबरा और इंडियन कोबरा का नाम जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इन दोनों सांपों में सबसे अधिक घातक कौन होता है? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
किंग कोबरा को उसके घातक जहर और बड़े आकार के लिए जाना जाता है. ऐसे ही भारत में पाए जाने वाला इंडियन कोबरा को भी खतरनाक माना जाता है, बता दें कि ये दोनों सांप कोबरा परिवार के हैं.
एक्टपर्ट के मुताबिक किंग कोबरा के मुकाबले इंडियन कोबरा इंसानों के लिए कहीं अधिक घातक होते है. इसका कारण ये है कि किंग कोबरा जल्दी आक्रमण नहीं करता है.
बता दें कि किंग कोबरा दुनिया का सबसे बड़ा और विषैला सांप है. इतना ही नहीं किंग कोबरा जब किसी को काटता है, तो ज्यादा मात्रा में जहर इंजेक्ट करता है. हालांकि ये आमतौर पर कम आक्रामक होता है.
वहीं इंडियन कोबरा का व्यवहार इसके विपरीत है. बता दें कि इंडियन कोबरा आकार में छोटा होने के बावजूद अत्यधिक घातक होता है. दरअसल यह सांप इंसानी आबादी के ज्यादा पास रहता है, ये भी एक कारण है कि ये हमला जल्दी करता है.