भारत में कैसी सड़कों पर होते हैं सबसे ज्यादा एक्सीडेंट?
इन आंकड़ों के जरिए पता चलता है कि हमारे देश में सड़क दुर्घटनाओं में होनी वाली मौतें काफी डरावनी हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर किस तरह की सड़कों पर सबसे ज्यादा एक्सीडेंट्स होते हैं?
तो बता दें कि भारत सरकार द्वारा 2022 में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्गों पर 61,038, राज्य राजमार्गों पर 41,012 और अन्य सड़कों पर हुए एक्सीडेंट्स में 66,441 लोगों ने अपनी जान गवाई थी.
जाहिर है सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट्स राष्ट्रीय राजमार्गों पर सामने आते हैं. दरअसल इन राजमार्गों पर अक्सर लोग ओवर स्पीडिंग करने लग जाते हैं.
कई बार उनकी स्पीड का उन्हें अंदाजा नहीं होता और आगे चलकर वो एक्सीडेंट्स का शिकार हो जाते हैं. बता दें सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है.
भारत में सबसे ज्यादा सड़क हादसे उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और दक्षिणी राज्यों में दर्ज किए जाते हैं. वहीं मध्य प्रदेश में भी सड़क दुर्घटनाओं के काफी मामले सामने आते हैं.