Lie And Body Heat Relation: झूठ बोलने पर गरम हो जाता है शरीर का यह अंग, नहीं जानते होंगे आप
दुनिया में बहुत से लोग ईमानदार होते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसा होता है, जिससे उनकी भी नीयत डोल जाती है और वो भी झूठ बोल देते हैं.
कई लोग जब झूठ बोलते हैं, तो उनके चेहरे का रिएक्शन ही अलग हो जाता है. झूठ बोलने के बाद उनका शरीर साफ तरीके से गवाही देने लगता है.
जब भी आप झूठ बोलते हैं तो आपकी नाक गर्म हो जाती है. इसके अलावा जब भी आप झूठ बोलते हैं तो आपकी पलकें भी तेजी से झपकने लगती हैं और कई बार आंखों का रंग बदल जाता है.
कुछ लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि जब वो झूठ बोलते हैं तो वो अपनी नाक पर खुजली करने लग जाते हैं. इसके अलावा जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बोलने के अंदाज में भी बदलाव आता है.
जब भी आप झूठ बोलते हैं तो ठीक तरीके से बोल नहीं पाते हैं, ऐसे में आप या तो तेज बोलने लगते हैं या फिर बहुत ज्यादा बोल जाते हैं.
इस कंडीशन में आप किसी से आई कॉन्टैक्ट नहीं कर पाते हैं और नजरें चुराते हुए बातें करने लग जाते हैं. कई बार ऐसी परिस्थिति में सामने वाला समझ जाता है.
कई बार झूठ बोलने वाले इंसान की नाक के साथ-साथ उसका कान भी गर्म हो जाता है. अब जब भी कभी अगली बार आप झूठ बोलें इन बातों पर गौर करिएगा.