कौन सा होता है IAS का सबसे ऊंचा पद, जान लीजिए आज
एबीपी लाइव | 13 Apr 2024 12:11 PM (IST)
1
ऐसे में क्या आपको पता है कि आईएएस का सबसे ऊंचा पद कौनसा होता है. तो चलिए जानते हैं.
2
UPSC क्लियर करने के बाद IAS पद पर कर्मचारी की नियुक्ति होती है. जिसमें ट्रेनिंग के बाद सबसे पहला पद एसडीएम का मिलता है.
3
ऐसे में अधिकतर लोगों को ये लगता है कि आईएएस की सबसे हाई पोस्ट जिला मजिस्ट्रेट होती है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता है.
4
बता दें कि आईएएस में सबसे बड़ा पद कैैबिनेट सेक्रेटरी का होता है. ये भारत सरकार में सर्वोच्च रैंकिंग कार्यकारी अधिकारी होते हैं.
5
केंद्र स्तर पर यही आईएएस अधिकारी के बॉस माने जाते हैं. बता दें कि वर्तमान में भारत के कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा हैं.