दुनिया में सबसे पहला और दूसरा फल कौन-सा आया था? खाते रोज होंगे, लेकिन नहीं पता होगा नाम
भारत समेत दुनियाभर में पाए जाने वाले फलों की अलग-अलग खासियत होती है. कुछ फल केवल विदेशों में पाए जाते हैं, तो वहीं कुछ फल सिर्फ अपने देश में मिलते हैं.
लेकिन दुनिया में पाए जाने वाले पहले और दूसरे फल के बीच में लोगों में कन्फ्यूजन है. ऐसा माना जाता है कि पहला फल केला है तो वहीं दूसरा फल अंजीर है.
अंजीर को लेकर कहा जाता है कि इस फल को घरेलू तौर पर सबसे पहले उगाया गया था. द लगून: हाउ एरिस्टोटल डिस्कवर्ड साइंस बुक की मानें तो प्राचीन ग्रीस में अंजीर बहुतायत में उगाया जाता था.
अर्ली डोमेस्टिकेटेड फिग इन जॉर्डन वैली नाम के रिसर्च में जॉर्डन वैली में प्रारंभिक नवपाषाण कालीन गांव गिगल में 11,200 साल पुराने अंजीर के जीवाश्म मिले थे.
कहते हैं कि बाइबल के शुरुआती अध्याय में भी अंजीर का जिक्र है. यह एक ऐसा फल है जिसे कच्चा और सूखा दोनों तरह से खाया जाता है.
वहीं पहला फल केला माना जाता है. कहा जाता है कि यह फल धरती पर सबसे पहले आया था.
केला की उत्पत्ति एशिया के मलायसिस के जंगलों में मानी जाती है. हालांकि इस बात के कोई पुख्ता प्रमाण नहीं हैं कि कौन सा फल पहले आया और कौन सा बाद में.