ताजमहल और कुतुबमीनार... दोनों में किसकी ऊंचाई है ज्यादा? कंफ्यूज होकर आप न दे देना गलत जवाब!
ताजमहल भारत की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है. इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था. दुनिया के सात अजूबों में से ताजमहल भी एक है इसे प्यार के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है.
इतिहास के मुताबिक, ताजमहल को बनने में 22 साल का समय लगा था और यह 1643 ईस्वी में बन गया था. लेकिन योजना की अन्य प्लानिंग में 10 साल का अतिरिक्त समय और लगा. इस प्रकार यह 1653 में पूरी तरह बनकर तैयार हुआ.
इस भव्य इमारत को बनाने में करीब 20,000 कारीगरों ने काम किया था. जानकारी के अनुसार उस दौर में इसे बनाने में करीब 32 मिलियन रुपये खर्च हुए थे.
भले ही आपको यह थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ताजमहल कुतुबमीनार से लंबा है. इतिहास और सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ताजमहल की लंबाई 73 मीटर है. वहीं, कुतुबमीनार की ऊंचाई असल में 72.5 मीटर है.
जहां ताजमहल की लंबाई 243 फीट है, वहीं कुतुबमीनार 239 फीट लंबी है. हालांकि, दोनों की लंबाई में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, भले ही 4 फीट हो लेकिन ताजमहल कुतुबमीनार से ज्यादा लंबा है.