सबसे कम हड्डियों वाले जीव, कभी-कभी तो ये अपना दांत भी निगल लेते हैं
जिन जीवो के शरीर में हड्डियां पाई जाती हैं उन्हें कशेरुकी या (Vertebrate) कहा जाता है. ऐसे बहुत से जीव हैं, जिनमें बहुत कम हड्डियां पाई जाती हैं या यूं कहें कि उनमें हड्डियां होती ही नहीं हैं. इन्हें अकशेरुकी या (Invertebrate ) कहा जाता है. जैसे - कुछ समुद्री जीव, कीड़े मकोड़े ,केंचुआ, लीच आदि. ऐसे ही कुछ जीवों के बारे में यहां बताया गया है.
Shark को सबसे कम हड्डियों वाले जीवों में गिना जाता है. शार्क का Skeleton मछलियों की तरह हड्डियों का नहीं बल्कि cartilage और muscle का बना होता है, यह हड्डियों की तुलना में बहुत कम वजनी होते हैं. ऐसी ही नरम हड्डियां हमारे कानों में होती हैं.
यही कारण है कि शार्क काफी लचीली होती है, यह लचीलापन इसके तेज गति से तैरने में सहायक होता है. समुंद्र का राजा कही जाने वाली शार्क के दांत उसके मुंह के भीतर पंक्तियों (Row) में स्थित होते हैं. ये पंक्तियां आगे बढ़ती रहती हैं और जैसे-जैसे ये पंक्तियां आगे बढ़ती हैं तो नए दांत पुराने दांतों को बाहर धकेलते हैं.
आमतौर पर शार्क प्रति सप्ताह कम से कम एक दांत खो देती हैं. खाने के दौरान भी इसके कुछ दांत टूट जाते हैं और उन्हें यह खाने के साथ ही निगल जाती है. यही कारण है कि समुद्र तट पर अक्सर आपको इसके टूटे हुए दांत मिल जायेंगे.
इसके अलावा, जेलीफिश भी बिना हड्डियों की जीव हैं. इनमें कोई रीढ़ की हड्डी नहीं होती है. ये अपने मेंब्रेन यानी त्वचा के जरिए ऑक्सीजन सोखती हैं. केंचूएं में भी हड्डियां नहीं पाई जाती हैं. ऐसे बहुत सारे जीव हैं जिनमें हड्डियां नहीं पाई जाती हैं.