इस देश में सबसे सस्ता मिलता है सोना, लोगों की होती है बल्ले बल्ले
दुनिया में सबसे सस्ता सोना दुबई में नहीं बल्कि भूटान में मिलता है. भूटान वो देश है जहां सोना सबसे सस्ते दामों में खरीदा जा सकता है.,भूटान में सोना सस्ता मिलने के कई कारण हैं.
भूटान में सोने पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है,यहां सोना टैक्स फ्री है जिससे कीमत बहुत कम हो जाती है. इसके अलावा दूसरे देशों के मुकाबले भूटान में सोने पर लगने वाला इम्पोर्ट ड्यूटी काफी कम है..
भूटान से सोना खरीदने के नियम हैं, भूटान जाकर कोई भी सोना खरीद सकता है, लेकिन कुछ नियम हैं जिन्हें मानना जरूरी है.
भूटान से सोना खरीदने के नियम में पहला यह है कि आपको भूटान सरकार से ऑथोराइज होटल में कम से कम एक रात रुकना जरूरी है,बिना रुके आप भूटान से सोना नहीं खरीद सकते है.
अगर आप भूटान से भारत में सोना खरीदना चाहते हैं तो सरकार ने इसकी सीमा तय कर रखी है. जिसमें एक व्यक्ति सिर्फ 26 ग्राम सोना भूटान से भारत ला सकता है.
भूटान से भारत इससे ज्यादा सोना लाने पर वह गैरकानूनी माना जाएगा, अगर सीमा से ज्यादा सोना लाते हुए पकड़े गए, तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है और कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है.