कौन सा देश है पृथ्वी का केंद्र और यहां कैसा होता है वातावरण?
धरती पर लगभग 205 देश स्थित हैं. जिनमें सेे कुछ जगहों पर बेहद ठंडा तो कुछ जगहों पर सामान्य तापमान रहता है. वहींं कुछ जगहें गर्म रहती हैं.
वहीं धरती के बीचों बीच की बात करें तो वैज्ञानिकों का मानना है कि धरती के सेंटर पर कोई देश स्थित नहीं है.
वैज्ञानिकों की मानेें तो धरती के केंद्र 0°N 0°E है. जहां कोई देश नहीं है बल्कि इस जगह को साइंटिस्ट काल्पनिक मानते हैं. वहीं इस केंद्र के सबसे निकट स्थित घाना को धरती का केंद्र माना गया है.
पृथ्वी के केंद्र से घाना की दूरी 380 मील है. ऐसे में जब भी वैज्ञानिकों को केेंद्र से किसी चीज की दूरी मापनी होती है तो वो घाना को ही पृथ्वी का केंद्र मानते हैं.
वहीं घाना के वातावरण की बात करें तो यहां दुनिया के दूसरे देशोंं की तुलना में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है. कहा तो ये भी जाता है कि इस देश में यदि आप यूं ही धूप में बाहर निकल गए तो झुलस जाएंगे. इस देश की गिनती सबसे गरीब देशों में होती है.