भारत में कहां बहती है दूधगंगा नदी, क्या जानते हैं आप?
एबीपी लाइव | 01 Mar 2024 12:33 PM (IST)
1
गंगा नदी को पापों से मुक्ति दिलाने वाली नदी के रूप में जाना जाता है. मान्यता है कि इस नदी में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं.
2
हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि भारत में एक ऐसी नदी भी बहती है जिसका नाम दूधगंगा नदी है.
3
नदी महाराष्ट्र और कर्नाटक के राज्यों में बहती है. इसकी उत्पत्ति महाराष्ट्र से होती है.
4
जो महाराष्ट्र से निकलकर कर्नाटक तक पहुंंचती है. ये नदी कृष्णा नदी की उपनदी है.
5
जो आखिरी में जाकर कृष्णा नदी में मिल जाती है. दूधगंगा नदी दो राज्यों में जल की आपूर्ति तो करती ही है साथ ही धार्मिक रूप से भी इसके कई मायने हैं.