धरती पर आखिर कहां से आया सोना? खुद ही जान लीजिए आज
एबीपी लाइव | 22 Aug 2024 08:07 AM (IST)
1
दरअसल वैज्ञानिकों का मानना है कि धरती के भीतर मौजूद सोना धरती की संपत्ति नहीं है. वैज्ञानिकों के मुताबिक धरती पर सोना अतंरिक्ष से आया है.
2
यह लगभग चार अरब साल पहले उल्कापिंडों की बौछार के दौरान धरती पर पहुंचा था.
3
इन उल्कापिंडों में सोने के कण मौजूद थे, जो धरती की सतह पर जमा हो गए थे.
4
वैज्ञानिक इसे लेट वेनीर हाइपोथेसिस भी कहते हैं. चंद्रमा की चट्टानों में भी सोने के कण पाए गए थे.
5
कहा जाता है कि चांद और धरती पर अंतरिक्ष से रेडियम युक्त उल्कापिंड गिरे थे.