दिल्ली में सबसे सस्ती सेकेंड हैंड बाइक कहां मिलती है? 10 हजार में मिल जाएगी गाड़ी
राजधानी दिल्ली में सेकंड हैंड बाइक की मार्केट करोल बाग, सुभाष नगर में हैं. यहां पर सैकड़ों सेकंड हैंड बाइक हमेशा सेल के लिए खड़ी रहती हैं. यहां आप सेकंड हैंड स्कूटी, सेकंड हैंड स्पोर्ट्स बाइक, सेकंड हैंड बुलेट, पल्सर, हार्ले डेविडसन समेत तमाम ब्रांड की बाइक खरीद सकते हैं.
राजधानी दिल्ली के ही लाजपत नगर और गीता कॉलोनी में भी सेकंड हैंड बाइक का मार्केट है. यहां पर भी आपको 10 हजार रूपये तक में बाइक मिल जाएगी. यहां आपको 1 लाख रुपये की कीमत वाली बाइक 30 हजार रुपये तक में मिल सकती है. वैसे ये आपकी पसंद पर भी निर्भर करता है कि आपको कैसी बाइक पसंद आती है.
इन मार्केट में रेट की बात करें तो अगर बाइक 6 से 12 महीने पुरानी हैं, तो आपको नई बाइक के प्राइस के मुकाबले 30 से 40 फीसदी कम पैसों में यहां बाइक मिल जाएगी. इन मार्केट में जैसे 2 महीने पुरानी पल्सर बाइक जिसका ऑरिजिनल प्राइस 1 लाख 55 हजार रुपये है, वह आपको यहां 80 हजार से 1 लाख रुपये में मिल जाएगी.
इसके अलावा दो साल पुरानी ड्यूक 390 सीसी जिसकी ऑरिजिनल कीमत 2.20 लाख रुपये है, यह आपको 1 लाख के करीब मिल जाएगी. वहीं कम बजट में स्पलैंडर, प्लैटिना, डिस्कवर इस तरह की बाइक 10 हजार की रेंज से शुरू हो जाती हैं.
दिल्ली के बाइक बाजार में बाइक खरीदते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. जैसे वे बाइक बिल्कुल भी ना खरीदें जो 4 साल से ज्यादा पुरानी हो या 30 हजार किमी से ज्यादा चली हो. क्योंकि इस तरह की बाइक अच्छी स्थिति में नहीं होती है. इसलिए 6 महीने से 2 साल पुरानी बाइक ही खरीदना चाहिए. बाइक खरीदते समय अपने किसी जानकारी साथी को लेकर जाना चाहिए.
इसके अलावा खरीदने के पहले टेस्ट राइड लेना चाहिए. इसके अलावा अगर कोई बाइक पसंद आने पर उसके 2-3 मॉडल जरूर टेस्ट करना चाहिए. साथ ही बाइक खरीदने के समय ये जरूर देखना चाहिए कि पेपर ऑरिजिनल हैं या डमी हैं.
आप ऑनलाइन Olx, droom.in, bikedekho.com, bike4sale.com और Quickr पर भी सेकंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं. लेकिन ऑनलाइन बाइक खरीदते हुए ज्यादा सावधान रहना चाहिए. बिना बाइक खरीदे कभी भी एडवांस में पैसा नहीं भेजना चाहिए.