समुद्र में कब और किसने सबसे पहले चलाया था जहाज?
एबीपी लाइव | 10 May 2024 10:30 AM (IST)
1
जिसके जरिए एक देश से दूसरे देश बड़े से बड़ा सामान भी भेजा जाता है. इनके जरिए सहूलियत तो बहुत हुई, लेकिन कम ही लोग इस बात का खयाल करते हैं कि आखिर समुद्र में सबसे पहला जहाज किसने चलाया होगा.
2
तो बता दें कि स्कॉटिश इंजीनियर हेनरी बेल ने सबसे पहले यूरोप में पहला व्यवसायिक रूप से सफल स्टीमशिप लॉन्च किया था.
3
उन्हें 1812 में यूरोप में पहली सफल यात्री स्टीमबोट सेवा शुरू करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने ही अपना जहाज समुद्र में सबसे पहले उतारा था.
4
बेल का अपना स्टीमशिप साल 1812 में पोर्ट ग्लासगो से लॉन्च किया गया था, जो बाद में यात्रियों और कार्गो को क्लाइड नदी के किनारे ले गया था.
5
ये शिप यूरोप में काफी सफल रहा, जिसने भाप नेविगेशन की शुरुआत भी की थी.