सिगरेेट को जलाने पर निकलते हैं 7 हजार केमिकल, इसी के तम्बाकू सेे बनता है चूहे का जहर?
एबीपी लाइव | 14 Mar 2024 12:13 PM (IST)
1
अमेरिकन लंग एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिगरेट में लगभग 600 तरह की चीजें होती हैं.
2
वहीं आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सिगरेट को जलाया जाता है तो उससे 7 हजार से ज्यादा केमिकल बनते हैं. इसमें से 69 कैंसर करने वाले केमिकल होते हैं.
3
रिपोर्ट के अनुसार, तंबाकू के धुएं में आर्सेनिक होता है, जिसका इस्तेमाल चूहे के जहर को बनाने में होता है.
4
इसके अलावा सिगरेट के धुएं में एसीटोन होता है, जो नेल पॉलिश रिमूवर में पाया जाता है. कार्बन मोनोऑक्साइड जो कार के धुएं में निकलती है.
5
इनके अलावा तम्बाकू के धुएं में निकोटिन भी होता है. जिसका इस्तेमाल कीटनाशक के रूप में किया जाता है.