Asia Cup 2025: एशिया कप में अगर मुगल खेलते तो कैसी दिखती टीम, तस्वीरें देखकर उड़ जाएंगे होश
अगर मुगल बादशाह मैदान पर क्रिकेट खेलते तो नजारा देखने लायक होता. अपने शाही कपड़ों में और मुकुट के साथ मुगल बादशाह क्रिकेट खेलते हुए काफी अनोखे नजर आते.
अपनी पारंपरिक पोशाकों में मुगल बादशाह बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए इतिहास और आधुनिक क्रिकेट का एक अनोखा मेल दिखाते.
बाकी टीमों की तरह मुगल बादशाह भी अपनी टीम का सदस्यों को प्रोत्साहित करते और युद्ध की तरह इस खेल में भी रणनीति बनाते हुए नजर आते.
मुगल खिलाड़ी जब मैदान पर होते तो इस खेल की भव्यता और भी शाही हो जाती. गले में शाही गहने पहने ये मुगल खिलाड़ी बाउंड्री पर चौके और छक्के जड़ रहे होते.
उनके समर्थन में आए बाकी सल्तनत के बादशाह मैदान के ग्रैंड स्टैंड में मुगल खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते नजर आते.
मुगल बादशाहों को क्रिकेट मैच जीतना किसी साम्राज्य को जीतने जैसा लगता. ट्रॉफी को इस शान से उठाया जाता जैसे अपने साम्राज्य का परचम लहराया जा रहा हो.
अपने पारंपरिक पोशाक में मुगल खिलाड़ियों के हाथ में मेडल और ट्रॉफी होती. उनका जश्न भी काफी शाही अंदाज में दिखता.
इतना ही नहीं बल्कि मैच के बाद जिस तरह बाकी खिलाड़ी मीडिया से बात करते हैं, ठीक उसी तरह मुगल खिलाड़ी भी अपने शाही अंदाज में अदब के साथ सवालों के जवाब देते नजर आते.