उड़ती फ्लाइट में अगर फोन ब्लास्ट हो जाए तो क्या होगा? हैरान रह जाएंगे आप
फ्लाइट में सफर के दौरान अधिकांश लोग फोन का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि नेटवर्क नहीं आने और फोन को फ्लाइट मोड पर रखने के कारण सिर्फ फोन चला सकते हैं, किसी से बातचीत नहीं कर सकते हैं.
लेकिन कुछ इंटरनेशनल बिजनस क्लास में वाईफाई मिलता है, जहां यात्री उसके जरिए कॉल कर पाते हैं. लेकिन सवाल ये है कि अगर फ्लाइट में फोन ब्लास्ट होगा, तो उस स्थिति में क्या होगा.
बता दें कि ऐसा नहीं है कि आज तक फ्लाइट में फोन ब्लास्ट की घटनाएं नहीं हुई है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में फोन ब्लास्ट की घटनाएं हुई हैं. हालांकि इस दौरान स्थिति गंभीर होने पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग करानी होती है.
भारत में पिछले साल ही 17 जुलाई को उदयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही किसी यात्री का फोन ब्लास्ट हुआ था. हालांकि इस घटना के कोई बड़ी घटना नहीं हुई थी. लेकिन फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी.
जानकारी के मुताबिक वो ब्लास्ट एक यात्री के मोबाइल फोन के चार्जर में खराबी आने के कारण हुआ था. हालांकि फोन ब्लास्ट घटनाओं के पीछे कई कारण हो सकते हैं. जिसमें बैट्ररी का खराब होना और चार्जर केबल, फोन हिट समेत कई कारण है.