30 साल बाद क्या होगी आज के 1 लाख रुपये की वैल्यू? जान लीजिए
एबीपी लाइव | 21 Aug 2024 10:50 AM (IST)
1
हालांकि आज के समय में 1 लाख रुपये में प्रॉपर्टी नहीं खरीदी जा सकती. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर आज से 30 साल बाद 1 लाख रुपये की कीमत क्या होगी?
2
दरअसल महंगाई के चलते रुपये की वैल्यू कम होती जाती है. ऐसे में आपके मन में अक्सर ये सवाल उठता होगा कि आज के समय जिन रुपयो की वैल्यू है उनकी वैल्यू 30 साल बाद भी रहेगी या नहीं?
3
या फिर आपने जो निवेश किया है वो 30 साल बाद कितना होगा? चलिए जान लेते हैं.
4
तो बता दें कि लॉन्ग टर्म में 6 फीसदी महंगाई दर मानकर चलें तो आज जो सामान 1 लाख रुपये में मिल रहा हो उसके लिए 30साल बाद 5.74 लाख रुपये तक चुकाने पड़ेंगे.
5
यानी आज के एक लाख कुछ समय बाद बहुत कम वैल्यू के हो जाएंगे और मंहगाई चार गुना बढ़ चुकी होगी.