क्या है ये पिल्ला योग... विदेश में बढ़ रहा है इसका ट्रेंड
इसी बदलाव का एक नतीजा है पिल्ला यागो. इसे पपी योग भी कहा जाता है. खासतौर से पेरिस के लोगों के बीच इस योग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है.
यह योग ना सिर्फ इंसान के शारीरिक स्वाथ्य को बेहतर कर रहा है, बल्कि इससे इंसान मानसिक रूप से भी तनाव से दूर हो रहा है. यही वजह है कि इस योग को लोग तेजी से फॉलो कर रहे हैं.
पपी योग के दौरान लोग योग करते वक्त अपने आसपास कई पपी रखते हैं. योग करते-करते उनके साथ खेलते हैं और फिर उन्हें गले लगाते हैं. ऐसा कर के वो खुद को तनाव से दूर रखते हैं.
इस योग की स्थापना एला रुबिंस्की ने किया है. उनका कहना है कि ये योग अब लोग अपने घरों में अपने पालतू पपी के साथ करने लगे हैं.
वहीं जो लोग इस योग को घर पर नहीं कर सकते या जिनके पास पालतू पपी नहीं हो वो लोग इस योग को पेरिस में 3200 रुपये देकर कर सकते हैं. हालांकि, ये 3200 रुपये हर सेशन का है.
पेरिस के अलावा ये योग अब अमेरिका और अन्य यूरोपिय देशों में भी ट्रेंड में आ गया है. जिस तरह से सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज है, आने वाले समय में वो दिन दूर नहीं जब भारत में इसका क्रेज देखने को मिलेगा.