कितना है हमारी पृथ्वी का वजन, क्यों हल्की होती जा रही धरती?
एबीपी लाइव | 23 Feb 2025 10:23 AM (IST)
1
विज्ञान का एक नियम है कि जिस चीज में गुरुत्वाकर्षण होता है, उसका वजन भी होता है. पृथ्वी में भी गुरुत्वाकर्षण मौजूद है, लेकिन क्या आपको इसके सटीक वजन के बारे में पता है.
2
पृथ्वी के वजन को लेकर वैज्ञानिकों में विवाद है. यानी इसका कोई सटीक आंकड़ा नहीं है.
3
हालांकि, नासा की माने तो धरती का वजन 5.97222x1024 किलोग्राम है. इसे 13.1 सेप्टिलियन पाउंड में भी नापते हैं.
4
यह मिस्र के पिरामिड के लगभग 13 क्वाड्रिलियन के बराबर है, जिसका वजन लगभग 4.8 बिलियन किलोग्राम है.
5
वैज्ञानिकों का कहना है कि अंतरिक्ष की धूल और वायुमंडल से निकलने वाली गैसों के कारण पृथ्वी का द्रव्यमान कम-ज्यादा होता रहता है.