बहरीन में कितनी है 1000 रुपये की वैल्यू, इससे वहां क्या-क्या खरीद सकते हैं?
वर्तमान समय में 1 बहरीन दीनार लगभग 233.86 भारतीय रुपये के बराबर है. यानी भारतीय 1000 रुपये की वैल्यू वहां करीब 4.34 बहरीन दीनार होती है. पहली नजर में यह रकम बहुत कम लग सकती है, लेकिन बहरीन में इसके हिसाब से कुछ जरूरी चीजें खरीदी जा सकती हैं.
बहरीन में लाइफस्टाइल और कीमतें खाड़ी क्षेत्र के अन्य देशों की तरह थोड़ी हाई हैं, फिर भी 4 दीनार से सामान्य किराना और रोजमर्रा का सामान लेना संभव है. रिपोर्ट्स की मानें तो यहां 1 लीटर दूध की कीमत करीब 0.63 दीनार है.
ऐसे में 1000 रुपये से लगभग 7 लीटर तक दूध खरीदा जा सकता है. खबरों के अनुसार 12 अंडों की एक ट्रे करीब 0.98 दीनार की मिलती है, जिसका मतलब है कि दो से तीन ट्रे आसानी से खरीदी जा सकती हैं.
वहीं बहरीन में 500 ग्राम ब्रेड की कीमत 0.5 दीनार बताई जाती है, यानी आप करीब 8 ब्रेड लोफ अपने साथ ले जा सकते हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वहां चिकन फिलेट 1.8 से 2 दीनार प्रति किलो के बीच मिलता है.
इस हिसाब से चार दीनार से दो किलो तक चिकन खरीदा जा सकता है. वहीं सब्जियों की बात करें तो खबरों के अनुसार 1 किलो टमाटर की कीमत करीब 1.6 दीनार है, जिसका मतलब है कि 1000 रुपये से लगभग 2 से 3 किलो टमाटर खरीदे जा सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बहरीन में पानी की 1.5 लीटर की बोतल लगभग 0.25 दीनार की होती है, जिससे करीब 15 बोतलें ले सकते हैं.
इस हिसाब से देखा जा सकता है कि 1000 रुपये बहरीन में बहुत बड़ी रकम तो नहीं है, लेकिन फिर भी यह एक छोटे स्तर की खरीदारी के लिए पर्याप्त साबित हो सकती है. लेकिन इससे कुछ बड़ा खर्चा नहीं किया जा सकता है.