एक्सप्लोरर
बहरीन में कितनी है 1000 रुपये की वैल्यू, इससे वहां क्या-क्या खरीद सकते हैं?
Value Of 1000 Rupees In Bahrain: खाड़ी देशों में बहरीन भी बहुत शानदार जगह है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहरीन में 1000 रुपये की कीमत कितनी होती है और उससे क्या-क्या खरीदा जा सकता है?
भारत से बाहर जाने वाले लोग अक्सर यह जानना चाहते हैं कि वहां उनके रुपये की वैल्यू कितनी है और उस पैसे से आखिर क्या खरीदा जा सकता है. खाड़ी देशों में से एक बहरीन इस लिहाज से काफी दिलचस्प है क्योंकि यहां की करेंसी बहरीन दीनार BHD दुनिया की सबसे मजबूत मुद्राओं में गिनी जाती है. चलिए जानें कि वहां के 1000 रुपये की कितनी वैल्यू है और इससे वहां क्या-क्या खरीदा जा सकता है?
1/7

वर्तमान समय में 1 बहरीन दीनार लगभग 233.86 भारतीय रुपये के बराबर है. यानी भारतीय 1000 रुपये की वैल्यू वहां करीब 4.34 बहरीन दीनार होती है. पहली नजर में यह रकम बहुत कम लग सकती है, लेकिन बहरीन में इसके हिसाब से कुछ जरूरी चीजें खरीदी जा सकती हैं.
2/7

बहरीन में लाइफस्टाइल और कीमतें खाड़ी क्षेत्र के अन्य देशों की तरह थोड़ी हाई हैं, फिर भी 4 दीनार से सामान्य किराना और रोजमर्रा का सामान लेना संभव है. रिपोर्ट्स की मानें तो यहां 1 लीटर दूध की कीमत करीब 0.63 दीनार है.
3/7

ऐसे में 1000 रुपये से लगभग 7 लीटर तक दूध खरीदा जा सकता है. खबरों के अनुसार 12 अंडों की एक ट्रे करीब 0.98 दीनार की मिलती है, जिसका मतलब है कि दो से तीन ट्रे आसानी से खरीदी जा सकती हैं.
4/7

वहीं बहरीन में 500 ग्राम ब्रेड की कीमत 0.5 दीनार बताई जाती है, यानी आप करीब 8 ब्रेड लोफ अपने साथ ले जा सकते हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वहां चिकन फिलेट 1.8 से 2 दीनार प्रति किलो के बीच मिलता है.
5/7

इस हिसाब से चार दीनार से दो किलो तक चिकन खरीदा जा सकता है. वहीं सब्जियों की बात करें तो खबरों के अनुसार 1 किलो टमाटर की कीमत करीब 1.6 दीनार है, जिसका मतलब है कि 1000 रुपये से लगभग 2 से 3 किलो टमाटर खरीदे जा सकते हैं.
6/7

रिपोर्ट्स के मुताबिक बहरीन में पानी की 1.5 लीटर की बोतल लगभग 0.25 दीनार की होती है, जिससे करीब 15 बोतलें ले सकते हैं.
7/7

इस हिसाब से देखा जा सकता है कि 1000 रुपये बहरीन में बहुत बड़ी रकम तो नहीं है, लेकिन फिर भी यह एक छोटे स्तर की खरीदारी के लिए पर्याप्त साबित हो सकती है. लेकिन इससे कुछ बड़ा खर्चा नहीं किया जा सकता है.
Published at : 31 Aug 2025 08:31 AM (IST)
और देखें























