ट्रेन ड्राइवर की कितनी होती है सैलरी? फ्रेशर को मिलते है महीने में इतने रुपये
कॉमर्स मिनिस्ट्री के ट्रस्ट इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन की मानें तो भारत में हर रोज लगभग 22,593 ट्रेन चलाई जाती हैं.
ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता होगा कि आखिर ट्रेन ड्राइवर की सैलरी तो अच्छी खासी होती होगी, लेकिन किनती? ये कम ही लोग जानते हैं.
साथ ही सवाल ये भी उठता है कि ट्रेन ड्राइवर के लिए क्या योग्यता चाहिए होती है. तो चलिए आपके इन सभी सवालों का जवाब जान लेते हैं.
बता दें ट्रेन चलाने वालों को लोकोपायलट कहा जाता है. वहीं भारतीय रेलवे में इस पद पर डायरेक्ट भर्ती नहीं होती बल्कि इसके लिए सबसे पहले असिस्टेंट लोको पायलट को भर्ती किया जाता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, असिस्टेंट लोको पायलट को हर महीने 25 से 30 हजार रुपये दिए जाते हैं. वहीं अनुभवी लोको पायलट को हर महीने लगभग 50,000 से 1,00,000 रुपये तक का भुगतान किया जाता है. इसके अलावा उन्हें भत्ता, अलाउंस जैसी तमाम सुविधाएं भी मिलती हैं.