बांग्लादेश में कितनी है गरीबी दर? जानें भारत की तुलना में हालत कितने बदतर
इस बीच क्या आप जानते हैं कि बांग्लादेश में गरीबी दर कितनी है और वो भारत से कितनी बदतर है? यदि नहीं तो चलिए जान लेते हैं.
वर्ल्ड बैंक ने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश में लगभग 10 लाख लोगों के गरीबी रेखा में पहुंचने की आशंका जताई है. वहीं बता दें कि वर्ल्ड बैंक ने इनकी दैनिक कमाई 3.65 डॉलर से कम होने का अनुमान जताया है.
इनमें से लगभग 5 लाख लोग अत्यधिक गरीबी में फंस सकते हैं और बांग्लादेश में महंगाई दर 9.6 फीसदी रहने का अनुमान है. इसका दबाव झेलना जनता को बहुत भारी पड़ने की आशंका जताई गई थी.
ढाका स्थित साउथ एशियन नेटवर्क ऑन इकोनॉमिक मॉडलिंग के एक सर्वेक्षण में ये खुलासा हुआ कि साल 2020 में बांग्लादेश में गरीबी दर 42% थी, जो इस साल 5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है.
वहीं भारत की बात करें तो फरवरी 2024 में जारी भारतीय स्टेट बैंक के शोध के मुताबिक, देश में गरीबी दर 2022-23 में गिरकर 4.5-5 प्रतिशत हो जाएगी.