विकीपीडिया में 'wiki' का क्या है अर्थ, अधिकांश लोग नहीं जानते इसका सही जवाब
ऐसे ही एक टर्म्स में से एक है इंटरनेट की दुनिया का भरोसेमंद नाम विकीपीडिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट की इस दुनिया में आखिर ‘विकी’ का मतलब क्या है. अधिकांश लोग इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं.
विकीपीडिया हमारे ज़िंदगी में 15 जनवरी, 2001 को आया था. इसके बाद इंटरनेट पर उस वक्त से हमें कुछ भी अगर जानना होता है, तो हमारा भरोसा विकीपीडिया जैसे ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया पर बना हुआ है.
हर कोई जानता है कि विकीपीडिया एक फ्री ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया है, जिस पर तरह-तरह की जानकारियां होती हैं. हालांकि जो लोग इस पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं, उन्हें शायद नहीं पता कि इसे कोई भी एडिट कर सकता है.
विकीपीडिया ने खुद बताया कि उसका ये नाम wiki और encyclopedia का मिला-जुला रूप है. इसमें wiki का अर्थ तेज़ या बहुत जल्दी होता है. हवाइयन लैंग्वेज में wiki का मतलब quick या बेहद जल्दी है.
बता दें कि विकीपीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आपके सामने विषय से संबंधित जानकारी तुरंत मिल जाती है. विकीपीडिया ने अपने नाम को साबित करते हुए अब तक 62 मिलियन यानि 6.2 करोड़ से भी ज्यादा आर्टिकल्स पब्लिश कर चुका है, जो 300 से ज्यादा भाषाओं में हैं.