बहुत सारे लोग नहीं जानते OTT का फुल फॉर्म, क्या आपको मालूम है?
आज के समय में अगर कोई बोर हो रहा है तो वह जब चाहे फोन उठा कर अपने मन के मुताबिक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज, शोज और फिल्म देख सकता है. ओटीटी ने मनोरंजन को काफी आसान कर दिया है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि OTT का मतलब क्या है..?
ओटीटी का मतलब समझने से पहले इसकी फुलफार्म का पता होना भी जरूरी है. बहुत से लोगों को इसकी फुल फॉर्म भी नहीं पता है. OTT की फुल फॉर्म 'ओवर द टॉप' होती है.
अब बात करते हैं कि इसका मतलब क्या होता है? किसे ओटीटी प्लेटफॉर्म कहते हैं? दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है, जो कुछ और प्लेटफॉर्म्स की मदद से आपके लिए फोन पर ही तमाम तरह की फिल्में, सीरीज और शो उपलब्ध कराता है.
ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको रोमांटिक, थ्रिलर, एक्शन से लेकर तमाम तरह के कंटेंट की फिल्में, सीरीज और शो मिल जाते हैं. दुनियाभर के कुछ लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं - Netflix, Prime Video, Hotstar आदि.
कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखने के लिए आपको भुगतान करना पड़ता है. वहीं, कुछ प्लेटफॉर्म्स ऐसे भी हैं जहां आपको कुछ या फिर सारा ही कंटेंट फ्री में मिल जाता है. ओटीटी प्लेटफार्म पर मूवी, सीरीज या शो देखने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत भी पड़ती है.