आमतौर पर कितनी लंबी उम्र जीते हैं भारत के लोग, जानते हैं आप?
एबीपी लाइव | 10 Jul 2024 08:41 AM (IST)
1
आपको जानकर हैरानी होगी कि जब हमारा देश आजाद हुआ था, तब साल 1947 में भारतीयों की औसत उम्र 32 साल हुआ करती थी.
2
साल 2021 में भारतीयों का औसत जीवनकाल 67 साल तक पहुंच गया था.
3
वहीं साल 2024 में बारत के लोगों की औसत उम्र लगभग 71 साल हो चुकी है.
4
इसे आने वाले समय में 85 साल तक करने की है. दरअसल मेडिकल साइंस की तरक्की के चलते कई गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो सका है.
5
वहीं बेहतर खानपान और लोगों में जागरुकता ने भी लोगों की उम्र बढ़ाने का काम किया है.