पॉपुलेशन डिविडेंट क्या होता है, जनसंख्या घटने-बढ़ने से इसका क्या लेना-देना?
जैसे किसी देश में कार्यशील आयु वर्ग की आबादी 15 वर्ष से 64 वर्ष का हिस्सा गैर-कार्यशील आयु वर्ग की तुलना में ज्यादा होता है.
जनसांख्यिकीय लाभांश तब होता है जब कुल जनसंख्या में कार्यशील लोगों का अनुपात ज्यादा होता है, क्योंकि ये दर्शाता है कि अधिक लोगों में उत्पादक बनने और अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देने की ताकत है.
किसी भी देश की जनसंख्या में यदि कार्यशील यानी काम करने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है या फिर उनकी संख्या बड़ी हैं तो ये उस देश की अर्थव्यवस्था पर इसका बड़ा असर पड़ता है.
युवा और वृद्ध के बीच पॉपुलेशन डिविडेंट के कारण, कई लोग ये तर्क देते हैं कि इसके चलते आर्थिक लाभ की बहुत संभावना है, जिसे जनसांख्यिकीय उपहार कहा जाता है.
बता दें किसी भी देश में आर्थिक विकास के लिए युवा आबादी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पर्याप्त पोषण और यौन और प्रजनन स्वास्थ्य सहित स्वास्थ्य तक पहुंच होना जरूरी है, इसके बाद ही पॉपुवलेशन डिविडेंट का फायदा उठाया जा सकता है.