Northern Lights: कुदरत का खूबसूरत लेजर शो है ये लाइट्स, आखिर कैसे बनता है यह अजूबा?
इसको नॉर्दन लाइट्स या औरोरा बोरियालिस के नाम से भी जाना जाता है. इसकी खूबसूरती आसमान में कई रंगों में दिखाई देती है.
ये लाइट्स कई रंगों में दिखाई देती हैं. ये हल्के हरे, नीले और गुलाबी रंगों में आमतौर पर होती हैं.
ये नॉर्दन लाइट्स जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म के दौरान शक्तिशाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स की वजह से पैदा होते हैं.
इस घटना को अल्फवेन वेव्स के नाम से भी जाना जाता है. इस घटना में इलेक्ट्रॉन को धरती की ओर भेजते हैं. यही वजह है कि पार्टिकल्स रोशनी पैदा करते हैं और इसीलिए नॉर्दन लाइट्स बनती हैं.
लाइट का यह कुदरती शो सिर्फ उत्तर या दक्षिणी ध्रुव पर इसलिए दिखाई देता है, क्योंकि यहां पर पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र है.
अगर आपको यह कुदरती नजारा देखना हो तो अमेरिका के अलास्का का फेयरबैंक्स सबसे बेहतरीन जगहों में एक है. क्योंकि यह जगह सीधे ऑरोरल ओवल के नीचे स्थित है.
यहां ऑर्कटिक सर्कल से लगभग 220 मील ऊपर स्थित ट्रोम्सो नॉर्वे में भी नॉर्दन लाइट्स देखी जा सकती है.